लिएंडर पेस और रावेन क्लासेन ने हेनकेन ओपन का पुरुष युगल खिताब जीता-(21-JAN-2014) C.A

| Wednesday, January 21, 2015
भारत के टेनिस खिलाड़ी लिएंडर पेस ने दक्षिण अफ्रीका के रावेन क्लासेन के साथ मिलकर 17 जनवरी 2015 को ऑकलैंड में हेनकेन ओपन का पुरुष युगल खिताब जीता. पेस-रावेन की चौथी वरीय जोड़ी ने फाइनल मुकाबले में गैर वरीय ब्रिटेन के डोमिनिक नलोट और रोमानिया के फ्लोरिन की जोड़ी को पराजित किया. पेस और क्लासेन ने इस 519395 डॉलर इनामी टूर्नामेंट के फाइनल में 7-6 (1), 6-4 से जीत हासिल की. पेस के करियर का यह 55वां खिताब है. यह जोड़ी चेन्नई ओपन में उपविजेता रही थी. पेस ने वर्ष 1997 के बाद से हर वर्ष एक खिताब जीत रहे हैं.
लिएंडर पेस के बारे में
लिएंडर पेस भारत के टेनिस खिलाड़ी हैं. लिएंडर पेस का जन्म 17 जून 1973 को हुआ था. लिएंडर पेस को वर्ष 1997 में राजीव गाँधी खेल रत्न पुरस्कार  प्रदान किया गया और साथ ही वर्ष 2001 में पद्म श्री पुरस्कार से भी सम्मानित किया गया. वर्ष 2014 में उन्हें पद्म भूषण से सम्मानित किया गया. लिएंडर पेस ने अटलांटा ओलंपिक खेल 1996 में पुरुष एकल कांस्य पदक जीता था और वह पदक जीतने वाले भारत के पहले टेनिस खिलाड़ी बने थे.

लिएंडर पेस द्वारा जीते गए ग्रैंड स्लैम
    यूएस ओपन पुरुष युगल (2013)
    ऑस्ट्रेलियाई ओपन पुरुष युगल (2012)
    फ्रेंच ओपन पुरुष युगल (1999, 2001, 2009) 
    विम्बलडन पुरुष युगल (1999)
    यूएस ओपन पुरुष युगल (2006, 2009)
    ऑस्ट्रेलियाई ओपन मिश्रित युगल (2003, 2010) 
    विम्बलडन मिश्रित युगल (1999, 2003, 2010)
    यूएस ओपन मिश्रित युगल (2008)

0 comments:

Post a Comment