क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने तीसरी बार फीफा का सर्वश्रेष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी का 'बेलोन डियोर' पुरस्कार जीता-(14-JAN-2014) C.A

| Wednesday, January 14, 2015
पुर्तगाल के वरिष्ठ फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने 12 जनवरी 2015 को अपने प्रतिद्वंदी लियोनल मेस्सी को हराकर तीसरी बार सर्वश्रेष्ठ फुटबालर का बेलोन डियोर-2014’ पुरस्कार जीता. रीयाल मैड्रिड के 10वें चैंपियंस लीग ट्रॉफी अभियान में अहम भूमिका निभाने वाले 29 वर्षीय फारवर्ड खिलाड़ी रोनाल्डो ने लगातार दूसरे साल बेलोन डियोर पुरस्कार के लिए चार बार के पूर्व विजेता मेस्सी को हराया. जर्मनी के विश्व कप विजेता गोलकीपर मैनुअल नुएर तीसरे स्थान पर रहे.
ज्यूरिख में हुए फीफा पुरस्कार समारोह में रोनाल्डो को यह पुरस्कार दिया गया. इन्हीं पुरस्कारों में रोनाल्डो के रीयाल मैड्रिड के साथी जेम्स रोड्रिगेज ने वर्ष 2014 के सर्वश्रेष्ठ गोल का पुरस्कार जीता, जबकि जर्मनी के कोच जोकिम लोव को वर्ष 2014 का सर्वश्रेष्ठ कोच चुना गया.

विदित हो कि रोनाल्डो को पहली बार वर्ष 2008 में इस पुरस्कार के लिए चुना गया था जब वह मैनचेस्टर यूनाईटेड का हिस्सा थे.

0 comments:

Post a Comment