राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सतीश कुमार एवं सुमित सांगवान ने स्वर्ण पदक जीता-(16-JAN-2014) C.A

| Friday, January 16, 2015
नागपुर में 14 जनवरी 2015 को संपन्न राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सतीश कुमार (सुपर हैवीवेट वर्ग) एवं सुमित सांगवान (लाइट हैवी वर्ग) ने स्वर्ण पदक जीता. इसी के साथ बॉक्सिंग इंडिया द्वारा आयोजित पहली एलीट पुरुष मुक्केबाजी चैंपियनशिप संपन्न हो गई.
इंचियोन एशियन गेम्स के कांस्य पदक विजेता एवं सेना के मुक्केबाज सतीश कुमार (प्लस 91 किग्रा) ने अंतिम मुकाबले में सिक्किम के अरुण को 3-0 से पराजित कर खिताब जीता. वहीं वर्ष 2012 के लंदन ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाले हरियाणा के सुमित सांगवान (81 किग्रा) ने टेक्निकल नॉकआउट में हिमाचल प्रदेश के गीतानंद को पराजित कर स्वर्णपदक जीता. सांगवान को सर्वश्रेष्ठ मुक्केबाज भी घोषित किया गया. मणिपुर के एम थॉमस को सर्वश्रेष्ठ चैलेंजर मुक्केबाज और कर्नाटक के पीएल प्रसाद को उभरता मुक्केबाज घोषित किया गया.

राष्ट्रीय मुक्केबाजी चैंपियनशिप का ओवरऑलखिताब हरियाणा ने सर्वाधिक 40 अंकों के साथ जीता. सेना 28 अंकों के साथ दूसरे और रेलवे खेल संवर्धन बोर्ड (आरएसपीबी) तीसरे स्थान पर रहा.

0 comments:

Post a Comment