मोडिबो केटा माली के प्रधानमंत्री नियुक्त-(13-JAN-2014) C.A

| Tuesday, January 13, 2015
8 जनवरी 2015 को मोडिबो केटा पश्चिम अफ्रीकी देश माली के प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए. उनकी नियुक्ति की पुष्टि माली के राष्ट्रपति इब्राहिम बोउबाकार केटा ने की.
मोडिबो केटा ने मूसा मारा का स्थान लिया जिन्होंने देश के आतंकवाद ग्रस्त हालात की वजह से राष्ट्रपति की ओर से बढ़ते दबाव के बाद 8 जनवरी 2015 को अपने पद से इस्तीफा दे दिया था.
मोडिबो केटा
·         मोडिबो केटा ने इससे पहले माली प्रेसीडेंसी के महासचिव के रूप में सेवाएं दी थीं.
·         साल 2002 में मोडिबो केटा राष्ट्रपति अल्फा उमर कोनारे के कार्यकाल में माली के प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए थे.

·         अप्रैल 2014 में केटा को उतरी माली में मोजूद विद्रोहियों और सरकार के बीच अंतरमाली समावेशी वार्ता के लिए माली का राष्ट्र प्रतिनिधि बनाया गया था.

0 comments:

Post a Comment