सिक्किम सरकार ने न्यूनतम दैनिक मजदूरी में 10 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की-(21-JAN-2014) C.A

| Wednesday, January 21, 2015
सिक्किम सरकार ने 19 जनवरी 2015 को सभी प्रकार की न्यूनतम दैनिक मजदूरी में 10 प्रतिशत की वृद्धि की घोषणा की. यह नया नियम नवंबर 2014 से प्रभावी माना जायेगा. इससे संबंधित अधिसूचना राज्य के कार्मिक विभाग द्वारा जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी किया गया.
सरकार द्वारा लागू किये गए नए न्यूनतम दैनिक मजदूरी के अनुसार, अप्रशिक्षित मजदूरों को न्यूनतम 220 रूपये (पहले 200 रूपये), आंशिक प्रशिक्षित को 242 रूपये (पहले 220 रूपये) एवं प्रशिक्षित को 275 रूपये (पहले 250 रूपये) निर्धारित किया गया. इसके साथ ही दैनिक मजदूरों द्वारा अधिक ऊंचाई पर काम करने पर निर्धारित दैनिक मजदूरी से ज्यादा मजदूरी देनी होगी. इसके तहत यदि दैनिक मजदूर 8001 फीट से 12000 फीट की ऊंचाई पर कार्यरत है तो उसे सामान्य मजदूरी से 50 प्रतिशत अधिक देना होगा. 12001 फीट से 16000 फीट की ऊंचाई पर कार्यरत है तो उसे सामान्य मजदूरी से 75 प्रतिशत अधिक देना होगा और यदि 16001 फीट की ऊंचाई से अधिक पर कार्यरत है तो उसे सामान्य मजदूरी से दोगुनी अधिक मजदूरी देनी पड़ेगी.

विदित हो कि सिक्किम सरकार द्वारा इसके पूर्व अप्रैल 2013 में दैनिक मजदूरी में वृद्धि की गई थी.

2 comments:

Unknown said...

Sarkar majduro ki jitni salary bhadaye utna achcha hai kyonki ye log puri jindagi mehnat karte hai lekin phir bhi achche paise nahi milte jabki achchi padhai kane wala lagbhag 25 saal ki age tak phadhai karta hai or puri life set ho jati hai, isliye majduro ki jitni salary badhe wo achchi baat hai isme koi burai nahi hai.

Unknown said...

Sarkar majduro ki jitni salary bhadaye utna achcha hai kyonki ye log puri jindagi mehnat karte hai lekin phir bhi achche paise nahi milte jabki achchi padhai kane wala lagbhag 25 saal ki age tak phadhai karta hai or puri life set ho jati hai, isliye majduro ki jitni salary badhe wo achchi baat hai isme koi burai nahi hai.

Post a Comment