इसरो की मंगलयान टीम को ‘स्पेस पायनियर अवॉर्ड-2015’ देने की घोषणा-(14-JAN-2014) C.A

| Wednesday, January 14, 2015
भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) की 'मंगलयान' टीम को वर्ष 2015 की स्पेस पायनियर अवॉर्ड’  देने की घोषणा 13 जनवरी 2015 को अमेरिका में की गई. इसरो को यह पुरस्कार, अमेरिका की नैशनल स्पेस सोसायटी (NSS) ने साइंस ऐंड इंजिनियरिंग कैटिगरी में देने की घोषणा की. यह पुरस्कार मई 2015 में कनाडा के टॉरंटो में होने वाले नैशनल स्पेस सोसायटी के वर्ष 2015 के इंटरनैशनल स्पेस डिवेलपमेंट कॉन्फ्रेंसमें दिया जाएगा.

विदित हो कि 450 करोड़ रुपए की लागत वाला इसरो का मॉर्स ऑर्बिटरसबसे सस्ता अंतरग्रहीय मिशन था और भारत इसके साथ ही विश्व में पहले ही प्रयास में मंगल की कक्षा में अंतरिक्ष यान स्थापित करने वाला एकमात्र राष्ट्र बना. मॉर्स ऑर्बिटरको मंगल की कक्षा में सफलतापूर्वक पहुंचाने के बाद भारत मंगल ग्रह की कक्षा में यान भेजने वाला चौथा देश बन गया. इसके पूर्व यह उपलब्धि अमेरिका, यूरोप और रूस को मिली थी.

0 comments:

Post a Comment