माइक्रोसॉफ्ट ने लांच किया नया संस्करण–विंडोज 10 और “होलोलेंस”-(23-JAN-2014) C.A

| Friday, January 23, 2015
विश्व की मशहूर ऑपरेटिंग सिस्टम निर्माता कम्पनी माइक्रोसॉफ्ट ने अपना नया संस्करण विंडोज 10 लॉन्च कर दिया है, माइक्रोसॉफ्ट ने विंडोज 8 के बाद विंडोज 10 को बाजार में उतारा है.
विंडोज 10 की विशेषताएँ-

.यह ऑपरेटिंग सिस्टम मोबाइल,टेबलेट के साथ-साथ पर्सनल कंप्यूटर को भी सपोर्ट करेगा. 

.स्टार्ट मीनू का आप्शन फिर से दिया जाएगा जिसे विंडोज 8 में नहीं दिया गया था.

.विंडोज 10 में व्यू बटन का भी आप्शन होगा जिससे एक ही समय पर कई फाइलों पर काम करने की सुविधा होगी.

होलोलेंस क्या है?
माइक्रोसॉफ्ट द्वारा बनाया गया यह एक नया होलोग्राफिक डिवाइस है.इससे उपभोगता 3डी चित्रों को देखने में सक्षम होंगे.इसे प्रोजेक्ट बाराबू के तहत निर्मित किया गया है

0 comments:

Post a Comment