अमेरिका ने आतंकी संगठन 'टीटीपी' के प्रमुख मौलाना फजलुल्ला को ‘ग्लोबल टेररिस्ट’ घोषित किया-(15-JAN-2014) C.A

| Thursday, January 15, 2015
अमेरिका ने 13 जनवरी 2015 को आतंकी संगठन तहरिक-ए-तालिबान पाकिस्तान (टीटीपी) के प्रमुख मौलाना फजलुल्ला को ग्लोबल टेररिस्ट’ (वैश्विक आतंकी) घोषित किया. अमेरिका के इस घोषणा के बाद उस पर कई तरह के प्रतिबंध लग गए. फजलुल्ला को नवंबर 2013 में तत्कालीन टीटीपी नेता हकीमुल्ला महसूद की मौत के बाद टीटीपी का कमांडर चुना गया था.
फजुल्ला पर लगाए गए प्रतिबंध के चलते उसके साथ अमरीकी लोगों को किसी भी तरह का लेनदेन करने पर रोक लग गई. इसके साथ ही साथ फजलुल्ला की अमरीका या अमेरिका के दायरे में आने वाली सभी संपत्तियां जब्त हो जाएगी.

विदित हो कि फजलुल्ला वही आतंकी सरगना है जिसने पेशावर स्थित ऑर्मी स्कूल में दिसंबर 2014 में हुये आतंकी हमले और बच्चों की निर्मम हत्या की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले में करीब 150 लोगों की मौत हो गई थी, जिसमें 132 स्कूली बच्चे शामिल थे.

0 comments:

Post a Comment