दुनिया की आधी संपत्ति सिर्फ एक प्रतिशत अमीरों के पास: ऑक्सफैम शोध रिपोर्ट-(21-JAN-2014) C.A

| Wednesday, January 21, 2015
जनवरी 2015 में समाज कल्याण से जुड़ी संस्था ऑक्सफैम (Oxfam) द्वारा जारी के एक शोध रिपोर्ट  (Wealth: Having it all and wanting more) के अनुसार, दुनिया के एक प्रतिशत अमीरों के पास दुनिया की आधी संपत्ति मौजूद हैं. ऑक्सफैम के अनुसार, असमानता की यह खाई वर्ष 2016 तक और भी गहरी हो जाएगी तथा उस वक्त इन एक प्रतिशत अमीरों के पास बाकी 99 प्रतिशत लोगों से ज्यादा धन हो जाएगा.
ऑक्सफैम द्वारा जारी शोध रिपोर्ट (Wealth: Having it all and wanting More) से संबंधित मुख्य तथ्य

    दुनिया के 80 अमीर लोगों के पास 19 खरब डॉलर (करीब 1,200 खरब रुपये) की संपत्ति है और इतनी ही संपत्ति कम आय वाले 3.5 अरब लोगों के पास है.
    वर्ष 2014 में इन खरबपतियों की संख्या 85 थी.
    चार वर्ष में इन रईसों की संपत्ति में 600 अरब डॉलर की वृद्धि हुई.
    वर्ष 2009 में पूरी दुनिया में एक प्रतिशत धनी लोगों के पास 44 प्रतिशत दौलत थी. उनकी दौलत वर्ष 2014 तक बढ़ते-बढ़ते 48 प्रतिशत हो गई.
    उनका हिस्सा वर्ष 2016 में और बढ़कर 50 प्रतिशत से अधिक हो जाएगा.
    इस ग्रुप के लोगों के पास प्रति वयस्क व्यक्ति 27 लाख डॉलर है. बाकी बचे धन में से 46 प्रतिशत पर दुनिया के उससे नीचे स्तर के धनी लोगों का ही कब्जा है यानी शेष 80 प्रतिशत लोग सिर्फ 5.5 प्रतिशत धन पर जीवन गुजारते हैं.

विदित हो कि समाज कल्याण से जुड़ी संस्था ऑक्सफैम (Oxfam) की स्थापना वर्ष 1942 में इंग्लैंड में हुई. वर्तमान में इस संस्था का क्षेत्रीय कार्यालय विश्व के 94 देशों में कार्यरत हैं.

0 comments:

Post a Comment