आइसीआइसीआइ बैंक ने ट्विटर से पैसा हस्तांतरित करने की सुविधा का प्रारंभ किया-(20-JAN-2014) C.A

| Tuesday, January 20, 2015
देश में निजी क्षेत्र के सबसे बड़े बैंक आइसीआइसीआइ बैंकके कार्यकारी निदेशक राजीव सब्बरवाल ने 20 जनवरी 2015 को मुंबई में ट्विटर एकाउंट से पैसा भेजने की सुविधा का शुभारंभ किया. देश में सोशल मीडिया के बढ़ते चलन को देखते हुए आइसीआइसीआइ बैंक ने यह सुविधा प्रारंभ की.
इस सेवा के तहत आइसीआइसीआइ बैंक में खाता रखनेवाले ग्राहक बैंक में दर्ज अपने मोबाइल नंबर पर चल रहे ट्विटर एकाउंट के जरिए ऐसे लोगों को भी पैसा हस्तांतरित कर सकते हैं, जिनका अपना एकाउंट आइसीआइसीआइ बैंक में नहीं है. इसके तहत ग्राहक अब अपने ट्विटर एकाउंट के माध्यम से पैसा भेजने के साथ ही साथ अपने पिछले तीन लेन-देन भी देख सकेंगे.

विदित हो कि आइसीआइसीआइ बैंक ने वर्ष 2013 में फेसबुक से बैंकिंग सेवाओं को जोड़ा था और अब ट्विटर एकाउंट से पैसा हस्तांतरित करने की सुविधा प्रारंभ की गई है. भारत में ऐसा करने वाला आइसीआइसीआइ पहला बैंक है.

0 comments:

Post a Comment