सिंधु श्री खुल्लर को नीति आयोग का सीईओ नियुक्त किया गया-(14-JAN-2014) C.A

| Wednesday, January 14, 2015
योजना आयोग की पूर्व सचिव सिंधुश्री खुल्लर को नीति आयोग का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) 10 जनवरी 2015 को नियुक्त किया गया. सिंधुश्री खुल्लर को एक जनवरी 2015 से एक साल के लिए अनुबंध पर नियुक्त किया गया.
सिंधुश्री खुल्लर से संबंधित मुख्य तथ्य 
सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सिंधुश्री खुल्लर 1975 बैच की केंद्र शासित प्रदेश कैडर की भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी हैं.
उन्होंने अप्रैल 2012 में योजना आयोग में बतौर सदस्य सचिव के रूप में पदभार संभाला था. 
उन्हें मार्च 2013 में दो साल के लिए अनुबंध के आधार पर योजना आयोग के सचिव के रूप में नियुक्त किया गया था.

पृष्ठभूमि  
65 वर्ष पुराने योजना आयोग को खत्म कर दिया गया है और उसके स्थान पर नीति (राष्ट्रीय भारत परिवर्तन संस्थान) आयोग बनाया गया है. अर्थशास्त्री अरविंद पनगढ़िया को नीति आयोग का पहला उपाध्यक्ष नियुक्त किया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आयोग के अध्यक्ष होंगे. उन्होंने अर्थशास्त्री बिबेक देबराय और डीआरडीओके पूर्व प्रमुख वी.  के. सारस्वत को आयोग का पूर्णकालिक सदस्य नियुक्त  किया है. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अरुण जेटली, सुरेश प्रभु और राधामोहन सिंह आयोग के पदेन सदस्य होंगे जबकि नितिन गडकरी, स्मृति जुबीन इरानी और थावर चंद गहलौत आयोग के विशेष आमंत्रित सदस्य नियुक्त किया गया.


0 comments:

Post a Comment