स्वदेश निर्मित पहला हल्का लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस भारतीय वायु सेना को सौंपा गया-(20-JAN-2014) C.A

| Tuesday, January 20, 2015
हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) ने स्वदेश निर्मित पहला हल्का लड़ाकू विमान (एलसीए) तेजस (एसपी-1) 17 जनवरी 2015 को भारतीय वायु सेना (आईएएफ) को सौंपा. रक्षा मंत्री मनोहर पर्रीकर ने बेंगलुरु स्थित हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) में तेजस को एयर चीफ मार्शल अनूप राहा की उपस्थिति में भारतीय वायु सेना को सौंप दिया.
एलसीए तेजस को प्रारंभिक परिचालन स्वीकृति (इनीशियल ऑपरेशनल क्लीयरेंस) द्वितीय के बाद वायु सेना को सौंप दिया गया. हिन्दुस्तान एरोनॉटिक्स लिमिटेड (एचएएल) द्वारा बनाए जा रहे विमान को प्रारंभिक परिचालन मंजूरी-1 (आईओसी-1) जनवरी 2011 में मिल गई थी. तेजस को दिसंबर 2015 तक अंतिम आपरेशनल क्लीयरेंस प्राप्त होने की उम्मीद है.
एलसीए तेजस
एलसीए तेजस विकसित एक हल्का लड़ाकू जेट विमान है. इसे वर्ष 1983 में प्रारंभ परियोजना के तहत 17000 करोड़ रुपए की लागत से विकसित किया गया. यह एक एकल इंजन द्वारा संचालित डेल्टा विंग डिजाइन वाला विमान है. भारतीय वायुसेना के बेड़े में मिग-21 की जगह लेने के लिए वर्ष 1983 में एलसीए कार्यक्रम शुरू किया गया था.

एलसीए परियोजना की समय सीमा
    एलसीए परियोजना की अगस्त 1983 में 560 करोड़ रुपए के शुरुआती बजट के साथ मंजूरी दी गई थी.
    लाइट वेट मल्टी रोल फाइटर विमान का पहला प्रोटोटाइप जनवरी 2001 में उड़ा.
    दिसंबर 2013 में तेजस को इनीशियल ऑपरेशनल क्लियरेंस (प्रारंभिक परिचालन स्वीकृति) मिली.
    जनवरी 2015 में इनीशियल ऑपरेशनल क्लियरेंस कॉन्फिगरेशन वाला पहला विमान वायु सेना को सौंपा गया.
    दिसंबर 2015 में तेजस को फाइनल ऑपरेशनल क्लियरेंस दिया जाएगा.
    वर्ष 2017-2018 में इनीशियल ऑपरेशनल क्लियरेंस कॉन्फिगरेशन वाले सभी 20 विमानों को वायु सेना को सौंप दिया जाएगा.
    वर्ष 2018 के बाद फाइनल ऑपरेशनल क्लियरेंस कॉन्फिगरेशन वाले (दो बेड़े) 20 तेजस विमानों को वायु सेना को सौंपा जाएगा.
    वर्ष 2021-2022 में वायु सेना को मार्क -2 श्रेणी के चार समूह वाले 80 तेजस विमानों को सौंपा जाएगा.

एलसीए तेजस की विशेषता-
तेजस की लंबाई 13.20 मीटर, ऊंचाई 4.40 मीटर और विंग एरिया 38.4 वर्ग मीटर है. इसका भार 5680 किग्रा है और इसकी अधिकतम भार क्षमता 13500 किग्रा है.  तेजस की 3000 लीटर की ईंधन क्षमता है. इसके अलावा 800 लीटर के पांच टैंक बाहर से जोड़े जा सकते हैं. इसकी गति 1.8 मैक और रेंज 3000 किमी है

0 comments:

Post a Comment