रोजर फेडरर ने ब्रिस्बेन अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिताब जीता-(14-JAN-2014) C.A

| Wednesday, January 14, 2015
स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर ने 11 जनवरी 2015 को ब्रिस्बेन अंतरराष्ट्रीय टेनिस खिताब जीत लिया. उन्होंने यह खिताब पहली बार जीता. इसके पहले रोजर फेडरर ने 17 ग्रैंड स्लैम जीते थे.

ऑस्ट्रेलिया के ब्रिस्बेन में खेले गए फाइनल मैच में उन्होंने तीसरी वरीयता प्राप्त खिलाड़ी कनाडा के  मिलोस राओनिक को 6–4, 6–7 (2), 6–4 से हराया.

इस जीत के साथ ही वह ऐसे तीसरे टेनिस खिलाड़ी बन गए जिन्होंने 1000 एटीपी खिताब जीते हों. अन्य दो खिलाड़ी हैं-अमेरिका के जिमी कोनर्स (1253) और अमेरिका के ही इवान लेंडिल (1071). 

पुरस्कार वितरण के दौरान, उन्हें ऑस्ट्रेलिया के रॉय एमर्सन ने ट्रॉफी प्रदान की और ऑस्ट्रेलियाई लीजेंड रॉड लैवर द्वारा 1000 जीतों के लिए विशेष पुरस्कार दिया गया. 

रोजर फेडरर एक स्विस पेशेवर टेनिस खिलाड़ी हैं और एसोसिएशन ऑफ टेनिस प्रोफेशनल्स (एटीपी) की रैंकिंग में वह विश्व के दूसरे नंबर के खिलाड़ी हैं.

0 comments:

Post a Comment