सुजलॉन एनर्जी ने अपने जर्मन सहायक सेनवियॉन एसई के 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की-(25-JAN-2014) C.A

| Sunday, January 25, 2015
21 जनवरी 2015 को पवन टरबाइन निर्माता सुजलॉन एनर्जी ने अपने जर्मन सहायक सेनवियॉन एसई के 100 फीसदी हिस्सेदारी बेचने की घोषणा की. 100 फीसदी हिस्सेदारी अमेरिकी कंपनी सेंटरब्रिज पार्टनर्स को 7200 करोड़ रुपयों में बेची गई है. हिस्सेदारी की बिक्री के जरिए अमेरिका, भारत जैसे प्रमुख बाजारों और अन्य उभरते बाजारों में व्यवसाय के विकास और ऋण को कम किया जाएगा. 
सुजलॉन एनर्जी पिछले कुछ वर्षों से टरबाइन की बिक्री में आए वैश्विक मंदी जिसकी वजह से उस पर ऋण का बोझ बढ़ता जा रहा था, दबाव में आ गया था. कंपनी को साल 2012 में 200 मिलियन अमेरिकी डॉलर के परिवर्तनीय बांड पर दोषी पाए जाने के बाद 1.8 बिलियन अमेरिकी डॉलर का पुनर्गठन करना था. 
सुजलॉन एनर्जी के चेयरमैन तुलसी तांती हैं.

0 comments:

Post a Comment