राजनीतिक विचारक रजनी कोठारी का निधन-(20-JAN-2014) C.A

| Tuesday, January 20, 2015
राजनीतिक विचारक रजनी कोठारी का नई दिल्ली में 19 जनवरी 2015 को निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे.

रजनी कोठारी से सम्बंधित मुख्य तथ्य 
रजनी कोठारी ने वर्ष 1963 में विकासशील समाज अध्ययन पीठ (सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटी, सीएसडीएस) की स्थापना की.  
विकासशील समाज अध्ययन पीठ (सेंटर फॉर द स्टडी ऑफ डेवलपिंग सोसायटी, सीएसडीएस) दिल्ली में स्थित है. 
सीएसडीएस समाज विज्ञान और मानविकी से सम्बन्धित अनुसंधान संस्थान है.
रजनी कोठारी ने वर्ष 1980 में 'लोकायन' नाम के संस्थान की भी स्थापना की.
वर्ष 1969 में उनकी पहली पुस्तक 'पॉलिटिक्स इन इण्डिया' प्रकाशित हुई. यह पुस्तक भारतीय राजनीति को समझने का तर्कपूर्ण मॉडल पेश करती है.
रजनी कोठारी की अन्य प्रमुख पुस्तकें-कास्ट इन इंडियन पॉलिटिक्स (1973) और रीथिंकिंग डेमोक्रेसी (2005) हैं. 
रजनी कोठारी का जन्म 16 अगस्त 1928 को हुआ था. 
रजनी कोठारी को 20वीं सदी का एक प्रमुख राजनीतिक विचारक माना जाता है. इन्होंने गैर-दलीय राजनीति के सिद्धांतों को भी प्रस्तुत किया.

0 comments:

Post a Comment