आरबीआई और ईसीबी ने केंद्रीय बैंकिंग में सहयोग के लिए समझौता किया-(15-JAN-2014) C.A

| Thursday, January 15, 2015

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) और द यूरोपीयन सेंट्रल बैंक (ईसीबी) ने केंद्रीय बैंकिंग में सहयोग के लिए समझौते पर 12 जनवरी 2015 को हस्ताक्षर किए. समझौते पर आरबीआई के गवर्नर डॉ. रघुराम राजन और ईसीबी अध्यक्ष डॉ. मारियो दार्घी ने हस्ताक्षर किया.
समझौते की विशेष बातें
यह दो संस्थानों के बीच नियमित रूप से सूचनाओं के आदानप्रदान, नीति वार्ता और तकनीकी सहयोग के लिए रुपरेखा प्रदान करेगा. 
यह तकनीकी सहयोग, केंद्रीय बैंकिंग के क्षेत्र में और आपसी हितों के क्षेत्र में संयुक्त सेमिनारों और कार्यशालाओं के रूप में हो सकता है.

0 comments:

Post a Comment