ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली का टी-20 क्रिकेट से संन्यास-(16-JAN-2014) C.A

| Friday, January 16, 2015
ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज ब्रेट ली ने टी-20 क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा 14 जनवरी 2015 को की. इसके पहले ब्रेट ली ने वर्ष 2010 में टेस्ट क्रिकेट से और जुलाई 2012 में एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. परन्तु वह टी-20 क्रिकेट में लगातार खेल रहे थे. टी-20 क्रिकेट में वह आईपीएल और ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट में खेल रहे थे. संन्यास लेने की घोषणा के समय ब्रेट ली बीबीएल में सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेल रहे थे.

ब्रेट ली से सम्बंधित मुख्य तथ्य 
ब्रेट ली ने प्रथम श्रेणी क्रिकेट की शुरुआत वर्ष 1995 में की. 
ब्रेट ली ने अंतरराष्ट्रीय टेस्ट क्रिकेट की शुरुआत वर्ष 1999 में की थी. 
ब्रेट-ली ने 76 टेस्ट मैचों में 30.81 की औसत से कुल 310 विकेट लिए.
उन्होंने अपना अंतिम टेस्ट मैच वर्ष दिसंबर 2008 में मेलबर्न में खेला था.
ऑस्ट्रेलिया की ओर से 310 विकेट लेने वाले वह शेन वार्न, ग्लेन मैकग्रा और डेनिस लिली के बाद चौथे गेंदबाज हैं.
ऑस्ट्रेलिया के लिए ब्रेट ली अपना अंतिम एक दिवसीय मैच इंग्लैंड में वर्ष 2012 में खेला था. इसके बाद उन्होंने एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था.
ब्रेट ली ने कुल 221 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैच खेले जिसमें 23.36 की औसत से 380 विकेट लिए.
एक दिवसीय क्रिकेट में वह ऑस्ट्रेलिया की ओर से सर्वाधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज है और ग्लेन मैक्ग्राथ के बराबर हैं.
ब्रेट ली ने कुल 25 अंतरराष्ट्रीय टी20 मैच खेले जिसमें 28 विकेट लिए. 
एक दिवसीय क्रिकेट में 22 रन पर पांच विकेट और टेस्ट में 30 रन पर पांच विकेट उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है. 
टी20 क्रिकेट में हैट्रिक बनाने वाले वह विश्व के पहले गेंदबाज हैं. 
एक दिवसीय क्रिकेट में में सबसे तेज 300 विकेट लेने का रिकॉर्ड ब्रेट ली ने बनाया.  
ब्रेट ली ने 15 वर्ष के अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट करियर में दो बार विश्व क्रिकेट कप विजेता ऑस्ट्रेलियाई टीम के सदस्य रहे.
 
ब्रेट ली द्वारा प्राप्त सम्मान 
2000-ब्रैडमैन यंग क्रिकेट ऑफ़ द ईयर 
19992000 विस्डन यंग क्रिकेट ऑफ़ द ईयर
2005, 2006 और 2008- आईसीसी अवार्ड्स- ओडीआई टीम ऑफ़ द ईयर 
2006-विस्डन क्रिकेट ऑफ़ द ईयर
2008-ऑस्ट्रेलियन टेस्ट प्लेयर ऑफ़ द ईयर 
2008-एलन बोर्डर पदक 
2009-चैम्पियन लीग टी 20 प्लेयर ऑफ़ द सीरीज

0 comments:

Post a Comment