स्वतंत्रता सेनानी पेरिन रोमेश चंद्रा का निधन-(12-JAN-2014) C.A

| Monday, January 12, 2015
8 जनवरी 2015 को स्वतंत्रता सेनानी पेरिन रोमेश चंद्रा का निधन हो गया. वे 96 वर्ष की थीं.
पेरिन रोमेश चंद्रा
·         चंद्रा का जन्म 2 अक्टूबर 1918 को पाकिस्तान के चमन में पेरिन भरूचा के रूप में हुआ था.
·         अनुभवी कम्युनिस्ट के अलावा वे अंतरराष्ट्रीय साम्यवाद की शांति आंदोलन में सक्रिए रहीं और उसके भारतीय नेतृत्व का हिस्सा थीं.
·         पेरिन अखिल भारतीय शांति एवं एकजुटता संगठन (एआईपीएसओ) की नेता और निष्ठावान कार्यकर्ता थीं.

·         उनके जीवन का बहुत बड़ा हिस्सा शांति एवं एकजुटता आंदोलनों जिसमें वियतनाम पर अमेरिकी कब्जा के खिलाफ आंदोलन, रंगभेद एवं जातिभेद से दक्षिण अफ्रीका को मुक्त कराने वाले संघर्ष और भारतीय एवं पाकिस्तानियों के बीच लोगों के संपर्क के लिए हुए आंदोलन शामिल है.

0 comments:

Post a Comment