दीपक पारेख को बीएई सिस्टम्स इंडिया (सर्विसेस) प्राइवेट लिमिटेड का अध्यक्ष नियुक्त किया गया-(15-JAN-2014) C.A

| Thursday, January 15, 2015
दीपक पारेख को बीएई सिस्टम्स इंडिया (सर्विसेस) प्राइवेट लिमिटेड का गैर कार्यकारी निदेशक और अध्यक्ष नियुक्त किया गया. इनके नियुक्ति की जानकारी 12 जनवरी 2015 को दी गई. इस पद पर उनकी नियुक्ति 1 जनवरी 2015 से ही प्रभावी हुई.  

वर्तमान में इस नियुक्ति से पहले दीपक पारेख हाउसिंड डेवलपमेंट फाइनेंस कॉर्पोरेशन के अध्यक्ष  (एचडीएफसी) रहे.

दीपक पारेख 
वर्ष 1978 में पारेख ने एचडीएफसी लिमिटेड में उप महाप्रबंधक के रूप में शामिल हुए थे और 1993 में वे इसके अध्यक्ष बन गए. 
दीपक पारेख संरचनात्मक परियोजनाओं के लिए भारत सरकार के उपक्रम इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट फाइनैंस कंपनी लिमिटेड (आईडीएफसी) में 1997 में गैर कार्यकारी अध्यक्ष थे. 
वे गैलेक्सो इंडिया लिमिटेड एंज बरोज वेलकम (इंडिया) लिमिटेड के गैरकार्यकारी अध्यक्ष और कैस्ट्रॉल इंडिया लिमिटेड, हिन्दुस्तान यूनिलीवर, सीमेंस लिमिटेड, महिन्द्रा एंड महिन्द्रा, इंडियन होटल्स कंपनी एंड सिंगटेल के बोर्ड में भी रहे. 
दीपक पारेख एआईईएसईसी (AIESEC) इंडिया और अमेरिकी की प्रमुख इंजीनियरिंग परामर्श कंपनी एईसीओएम (AECOM) के सलाहकार बोर्ड के सदस्य भी हैं.
वर्ष 2010 में दीपक पारेख बीएई सिस्टम्स के स्वतंत्र सलाहकार बोर्ड के सदस्य नियुक्त किए गए थे.
भारत सरकार ने दीपक पारेख को उनके प्रदर्शन के लिए वर्ष 2006 में पद्म भूषण पुरस्कार से नवाजा था.

0 comments:

Post a Comment