विक्टर ट्रोइकी ने सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीता-(20-JAN-2014) C.A

| Tuesday, January 20, 2015
सर्बिया के विक्टर ट्रोइकी ने 18 जनवरी 2015 को सिडनी इंटरनेशनल टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष एकल खिताब जीता. विक्टर ट्रोइकी ने फाइनल में कजाकिस्तान के मिखाइल कुकुशकिन को 6-2, 6-3 से हराकर यह खिताब जीता.
इस जीत के साथ ट्रोइकी वर्तमान रैंकिंग 92 से 54 पर पहुंच गए. ट्रोइकी के कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिग 12 थीं. यह विक्टर ट्रोइकी कॅरियर का दूसरा एटीपी खिताब है.

दूसरी ओर, मिखाइल कुकुशकिन फाइनल में हारने के बाद वर्तमान रैकिंग 66 से 51 पर पहुंच गए. उनके कैरियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिग 48 थीं. सिडनी इंटरनेशनल को एपिया इंटरनेशनल सिडनी भी कहा जाता है. इसका आयोजन टेनिस कैलेंडर के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले किया जाता है.

0 comments:

Post a Comment