सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला का 90 वर्ष की आयु में निधन-(23-JAN-2014) C.A

| Friday, January 23, 2015
सऊदी अरब के शाह अब्दुल्ला का 22 जनवरी 2015 को रियाद में निधन हो गया. वे 90 वर्ष के थे.
शाह अब्दुल्ला को अलकायदा के खिलाफ युद्ध में अमेरिका का साथ देने वाले और महत्वपूर्ण सुधारों के जरिए सऊदी मुस्लिम समाज को आधुनिक बनाने की कोशिश करने वाले शासक के रूप में देखा जाता है. अब्दुल्ला के बाद उनके भाई सलमान सऊदी अरब के राजा (शाह) होंगे.
शाह अब्दुल्ला द्वारा किये गए कार्य 
अब्दुल्ला द्वारा किए गए महत्वपूर्ण सुधारों में महिलाओं के लिए बड़े मौकों की राहें खोलना भी शामिल था. अपने बेहद सतर्क और संकीर्ण विचारों वाले पहले के शाहों की तुलना में अब्दुल्ला ने तेल के धनी अपने देश के माध्यम से पश्चिम एशिया को एक खास आकार देने में मदद की.

शाह अब्दुल्ला ने पश्चिम एशिया में लोकतंत्र के समर्थन में होने वाली क्रांतियों को अपने शासन के लिए और स्थिरता के लिए खतरे के रूप में देखते हुए उसका विरोध किया था. उन्होंने कई देशों में तेहरान के सहयोगियों के खिलाफ सुन्नी मुस्लिम धड़ों का समर्थन किया, लेकिन लेबनान में ईरान समर्थित हिजबुल्ला को उसका प्रभाव स्थापित करने से रोकने में यह नीति विफल रही थी.

0 comments:

Post a Comment