प्रवासी भारतीय सम्‍मान-2015 हेतु 15 प्रवासी भारतीयों का चयन-(11-JAN-2014) C.A

| Sunday, January 11, 2015
वर्ष 2015 के प्रवासी भारतीय सम्‍मान हेतु 15 प्रवासी भारतीयों का चयन किया गया. इनके चयन संबंधी अधिसूचना 9 जनवरी 2015 को जारी की गई. यह सम्मान गांधीनगर में प्रदान किया जाना है.

वर्ष 2014 में इस पुरस्‍कार हेतु चयनित ऑस्‍ट्रेलिया की सांसद लीजा सिंह को भी वर्ष 2015 में सम्‍मानित किया जाएगा क्योंकि लीजा सिंह पिछले वर्ष यह सम्‍मान ग्रहण नहीं कर पाई थीं. इस वर्ष इस सम्मान से 16 व्‍यक्तियों को सम्‍मानित किया जाएगा.  अमेरिका के सत्‍य नारायण नडेला  सम्मान समारोह से अनुपस्थिति रहेंगें.

सम्‍मान पाने वाले व्‍यक्तियों के नाम और उनके देश निम्‍नलिखित हैं. 
लॉर्ड राज लुंबा (ब्रिटेन)
प्रोफेसर नाथूराम पुरी (ब्रिटेन)
सत्‍य नारायण नडेला (अमेरिका)
डॉ. कमलेश लुला (अमेरिका)
महेंद्र नांजी मेहता (युगांडा)
डॉ. संजय राजा राम (मैक्सिको)
नंदिनी टंडन (अमेरिका)
डोनाल्‍ड रामोतार (गुआना)
कंवलजीत बक्‍शी (न्यूजीलैंड)
सुश्री माला मेहता (ऑस्‍ट्रेलिया)
ईसॉप गुलाम (दक्षिण अफ्रीका)
न्यायमूर्ति करुणाकरन (सेशैल्‍स)
अशरफ पेल्‍लार कुन्नमल (संयुक्‍त अरब अमीरात)
राजमल पारा (ओमान)
भारत कुमार जयंती लाल शाह (संयुक्‍त अरब अमीरात)

प्रवासी भारतीय सम्मान 
प्रवासी भारतीय सम्मान की स्थापना भारत के प्रवासी भारतीय के मामलों के मंत्रालय द्वारा किया गया था. यह सम्मान प्रतिवर्ष प्रवासी भारतीय दिवस के अवसर पर भारत के राष्ट्रपति द्वारा प्रदान किया जाता है. यह पुरस्कार प्रवासी भारतीयों को उनके अपने क्षेत्र में किये गये असाधारण योगदान के लिये दिया जाता है.

पहला प्रवासी भारतीय दिवस नई दिल्ली में 9 जनवरी 2003 को मनाया गया था.

0 comments:

Post a Comment