भारतीय लघु एवं मध्यम उद्यमों को वैश्विक मंच प्रदान करने हेतु सीआईआई और अलीबाबा के मध्य समझौता-(23-JAN-2014) C.A

| Friday, January 23, 2015
भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) और चीन की ई-कॉमर्स कंपनी अलीबाबा.कॉम  ने भारत के लघु और मध्यम उद्यमों (एसएमई) को वैश्विक मंच प्रदान करने के लिए एक समझौते पर हस्ताक्षर किए.
ये समझौता भारत और चीन के लघु और मध्यम उद्यमों के बीच आर्थिक अनुबंध को बढ़ावा देगा.
अलीबाबा.कॉम और सीआईआई एक साथ मिलकर विभिन्न व्यापार अवसरों को विकसित करने तथा विशिष्ट आर्थिक कार्यों को प्रोत्साहन देने का कार्य करेंगे .
सीआईआई और अलीबाबा.कॉम कुछ आधारभूत व्यावसायिक क्षेत्रों में प्रशिक्षण देने और उद्योगों को प्रोत्साहन देने के लिए भी संयुक्त रूप से कार्य करेंगे. 
अलीबाबा.कॉम भारत में अपने ई-प्रमाण पत्र के कार्यक्रमों को चलाने के लिए सीआईआई के साथ काम करेगा। ये समझौता भारत और वैश्विक व्यापार विशेष रूप से एसएमई के बीच अधिक से अधिक भागीदारी बढ़ाने की ओर एक अग्रणी कदम होगा.
अलीबाबा.कॉम की डिजिटल क्षेत्र में विशेषज्ञता से लाभान्वित होकर भारत का विनिर्माण और सेवा क्षेत्र भारत-चीन एसएमई अनुबंध निर्माण के उद्देश्यों को प्राप्त करने में और अधिक सक्षम होगा.
इस अनुबंध से भारत और चीन के बीच तकनीक और ज्ञान के आदान प्रदान पर सकारात्मक प्रभाव पड़ेगा.

0 comments:

Post a Comment