गन फॉर ग्लोरी शूटिंग चैंपियनशिप 2015 में अयोनिका पॉल और अन्नु राज सिंह ने स्वर्ण पदक जीते-(21-JAN-2014) C.A

| Wednesday, January 21, 2015
रेलवे की खिलाड़ी अयोनिका पॉल और महाराष्ट्र के अन्नु राज सिंह ने गन फॉर ग्लोरी शूटिंग चैंपियनशिप  2015 (4th Gun for Glory (GFG) Shooting Championship) में स्वर्ण पदक जीते.  यह यह प्रतियोगिता का चौथा संस्करण है.

यह चैंपियनशिप पुणे के बालेवाडी स्थित श्री शिव छत्रपति स्पोर्ट काम्पलेक्स (Shree Shiv Chhatrapati Sports Complex) में 15-21 जनवरी 2015 के मध्य खेला गया. 

अयोनिका ने 206.8 अंक बनाकर महिलाओं की 10 मीटर रायफल में स्वर्ण पदक तथा पूजा ने 205.5 अंक बनाकर रजत पदक जीता.

अन्नु राज ने 199.2 अंक बनाकर महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में स्वर्ण पदक तथा पुणे की अमिता गवाटे ने 191.6 अंक बनाकर रजत पदक जीता.

गन फॉर ग्लोरी शूटिंग चैंपियनशिप  से संबंधित मुख्य तथ्य 
गन फॉर ग्लोरी शूटिंग चैंपियनशिप की स्थापना 'गगन नारंग स्पोर्ट प्रमोशन फाउन्डेशन' ने जनवरी 2011 में किया था. यह निजी स्वामित्व वाला भारत का पहला शूटिंग संस्थान है जहां विश्व स्टार की सुविधा उपलब्ध है. इसका उद्देश्य कम शुल्क में कुशल निशानेबाज तैयार करना है.

0 comments:

Post a Comment