विश्व बैंक, गुजरात सरकार और भारत सरकार के मध्य त्रिपक्षीय समझौते पर हस्ताक्षर-(15-JAN-2014) C.A

| Thursday, January 15, 2015
विश्व बैंक ने गुजरात सरकार और भारत सरकार के साथ गुजरात के स्मार्ट शहरों की पहल और स्वच्छता अभियान के लिए त्रिपक्षीय समझौता 12 जनवरी 2015 को किया. 

इस समझौते पर हस्ताक्षर गांधीनगर में आयोजित किए गए वाइब्रेंट गुजरात शिखर सम्मेलन के दौरान किए गए. इस मौके पर, राज्य सरकार ने एक विशेष वाइब्रेंट गुजरात डाक आवरण को भी जारी किया.

शिखर सम्मेलन में 25 लाख करोड़ रुपयों के करीब 21000 समझौता ज्ञापनों (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए गए. 

इसके अलावा, कौशल विकास, रक्षा, अक्षय ऊर्जा और जैवविविधता के क्षेत्रों में 1225 रणनीतिक साझेदारी समझौतों पर भी हस्ताक्षर किए गए. ये समझौते गुजरात के समग्र विकास को बढ़ावा देंगे. साथ ही यह मेक इन इंडिया अभियान में भी मदद करेगा. 

गुजरात सरकार, परियोजनाओं की प्रगति की निगरानी के लिए उच्च स्तरीय समितियों का गठन करेगी. 

विदित हो कि वर्ष 2013 में आयोजित शिखर सम्मेलन में 12 लाख करोड़ रुपयों के निवेश के साथ 17000 समझौते ज्ञापनों पर हस्ताक्षर किए गए थे.

0 comments:

Post a Comment