रोहन बोपन्ना और डेनियल नेस्टर ने एपिया इंटरनेशनल सिडनी टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष युगल खिताब जीता-(21-JAN-2014) C.A

| Wednesday, January 21, 2015
भारत के रोहन बोपन्ना और कनाडा के डेनियल नेस्टर की तीसरी वरीय जोड़ी ने 17 जनवरी 2015 को एपिया इंटरनेशनल सिडनी टेनिस टूर्नामेंट का पुरुष युगल खिताब जीता. बोपन्ना और नेस्टर ने डेढ़ घंटे चले खिताबी मुकाबले में नीदरलैंड्स के जीन जूलियन रोजर और रोमानिया के होरिया टेकाऊ को 6-4, 7-6 से हराया. इससे पहले महिला युगल का खिताब सानिया मिर्जा ने बेथानी माटेक के साथ मिलकर जीता.
रोहन बोपन्ना के बारे में
रोहन बोपन्ना भारत के टेनिस खिलाड़ी हैं. रोहन बोपन्ना का जन्म 4 मार्च 1980 को बैंगलुरु में हुआ था. उन्होंने 11 साल की उम्र में टेनिस खेलना शुरु किया था. वह 13 जून 2011 को अपने कैरियर के सर्वश्रेष्ठ पुरुष युगल रैंकिंग पर पहुंचे थे.

वर्ष 2002 से रोहन इंडियन डेविस कप के सदस्य हैं. इस समय विश्व में पुरुष युगल रैकिंग में वह 27वें स्थान पर हैं. सिडनी इंटरनेशनल को एपिया इंटरनेशनल सिडनी भी कहा जाता है. इसका आयोजन टेनिस कैलेंडर के पहले ग्रैंड स्लैम टूर्नामेंट ऑस्ट्रेलियन ओपन से पहले किया जाता है.

0 comments:

Post a Comment