स्टेनिसलास वावरिंका ने तीसरी बार चेन्नई ओपन एटीपी टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता-(12-JAN-2014) C.A

| Monday, January 12, 2015
स्विट्जरलैंड के स्टेनिसलास वावरिंका ने तीसरी बार चेन्नई ओपन एटीपी टेनिस टूर्नामेंट (2015) के पुरुष एकल का खिताब जीता. चेन्नई ओपन एटीपी टेनिस टूर्नामेंट-2015 के फाइनल मुकाबले में स्टेनिसलास वावरिंका ने स्लोवाकिया के क्वालीफायर एल्जाज बेदेने को लगातार सेट में 6-3, 6-4 से पराजित किया. यह फाइनल मैच चेन्नई में 11 जनवरी 2015 को खेला गया. 

इस जीत के साथ ही वावरिंका चेन्नई ओपन के 20 वर्षो के इतिहास में यह खिताब तीसरी बार जीतने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. उन्होंने वर्ष 2011 और वर्ष 2014 में भी यह खिताब जीता था. 

एल्जाज बेदेने ने सेमीफाइनल में तीसरी वरीयता प्राप्त स्पेन के राबटरे बतिस्ता आगुत को हराकर फाइनल में पहुंचने के साथ इतिहास रचा था. वह फाइनल में पहुंचने वाले पहले क्वालीफायर बने थे.

विदित हो कि स्पेन के कालरेस मोया ने वर्ष 2004 और वर्ष 2005 तथा क्रोएशिया के मारिन सिलिच ने वर्ष 2009 और वर्ष 2010 में दो-दो बार चेन्नई ओपन एटीपी टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता था.

स्टेनिसलास वावरिंका से सम्बंधित मुख्य तथ्य  
स्टेनिसलास वावरिंका स्विट्जरलैंड के एक टेनिस खिलाड़ी हैं. 
स्टेनिसलास वावरिंका ने वर्ष 2011 और वर्ष 2014 में चेन्नई ओपन जीता था.
स्टेनिसलास वावरिंका ने विश्व के नंबर एक खिलाड़ी स्पेन के राफेल नडाल को चार सेटों में हराकर वर्ष 2014 का ऑस्ट्रेलियन ओपन के रूप में अपना पहला ग्रैंड स्लैम खिताब जीता था.

0 comments:

Post a Comment