भारत विश्व ब्रिज चैंपियनशिप 2015 की मेजबानी करेगा-(11-JAN-2014) C.A

| Sunday, January 11, 2015
भारत 26 सितंबर 2015 से 10 अक्टूबर 2015 तक होने वाले 42वें विश्व ब्रिज चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा. चैंपियनशिप चेन्नई में आयोजित की जाएगी. इस बात की जानकारी भारतीय ब्रिज संघ के अध्यक्ष एन आर किरुकारामूर्ति ने 7 जनवरी 2015 को दी.

यह पहली बार है जब एशिया में विश्व ब्रिज चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इस वर्ष 15 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 40 से भी अधिक देशों की 66 टीमों के 660 खिलाड़ी हिस्सा लेंगे.
भारत एशिया और मध्य पूर्व क्षेत्र के तहत आता है जिसमें 14 देश हैं. इस जोन में विश्व ब्रिज चैंपियनशिप के लिए दो क्वालिफायर हैं. भारत को  इसमें सीधे प्रवेश मिला है तथा इस जोन से सिर्फ एक ही क्वालिफाइंग स्लॉट खाली बचा.

विश्व ब्रिज चैंपियनशिप
·         विश्व ब्रिज चैंपियनशिप में चैंपियनशिप के कई सेट होते हैं जो कि विश्व ब्रिज संघ के तहत आयोजित किए जाते हैं.
·         विश्व ब्रिज चैंपियनशिप हर विषमक्रमांकित वर्ष में आयोजित किया जाता है.
·         इसमें तीन इवेंट्स होते हैंओपन श्रेणी में बरमूडा बॉल ट्रॉफी, महिला टीमों में वेनिस कप और सीनियरों (60 वर्ष से अधिक) और अंतरराष्ट्रीय ओपन टीमों के लिए डी ओरिस ट्रॉफी.

·         पहला विश्व ब्रिज चैंपियनशिप बरमूजा में 1950 में आयोजित किया गया. साल 2013 में 41वां विश्व ब्रिज चैंपियनशिप इंडोनेशिया के बाली में आयोजित किया गया.

0 comments:

Post a Comment