पंकज आडवाणी ने सीनियर राष्ट्रीय बिलियर्डस का सातवीं बार खिताब जीता-(20-JAN-2014) C.A

| Tuesday, January 20, 2015
भारत के बिलियर्डस खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने 17 जनवरी 2015 को कोलकाता के बंगाल रोइंग क्लब में पीएसपीबी के अपने साथी ध्रुव सितवाला को 5-0 से हराकर सीनियर राष्ट्रीय बिलियर्डस का सातवीं बार खिताब जीता.
विभिन्न वर्गों में 12 विश्व खिताब जीतने वाले आडवाणी ने 150-28, 150-0, 153-0, 150-81, 153-0 से जीत दर्ज की. आडवाणी का यह वर्ष 2012 के बाद पहला राष्ट्रीय बिलियर्डस खिताब है. पंकज आडवाणी पिछले छह खिताब वर्ष 2012, 2011, 2009, 2008, 2007 और 2005 में जीत चुके हैं. टूर्नामेंट में तीसरा और चौथा स्थान क्रमश: सिद्धार्थ पारिख (आरएसपीबी) और बी भास्कर (कर्नाटक) ने प्राप्त किया.

1)पंकज आडवाणी (पीएसपीबी); 2) ध्रुव सितवाला (पीएसपीबी); 3) सिद्धार्थ पारिख (आरएसपीबी); 4) बी भास्कर (कर्नाटक); 5) रूपेश शाह (पीएसपीबी); 6) धीवज हरिया (पीएसपीबी); 7) ब्रिजेश दमानी (पीएसपीबी); 8) जयवीर ढींगरा (महाराष्ट्र).
पंकज आडवाणी के बारे में
वर्ष 2005 में उन्होंने आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैम्पियनशिप (दोनों प्रारूपों - समय पर और अंक) में विश्व रिकॉर्ड बनाया. यह लक्ष्य हासिल करने वाले वह प्रथम व्यक्ति थे.

आडवाणी वर्ष 2012 में एक ही वर्ष में एशियाई, नेशनल, और विश्व बिलियर्ड्स चैंपियन बने. उन्होंने आईबीएसएफ विश्व सिक्स रेड स्नूकर चैम्पियनशिप भी जीती. आडवाणी को वर्ष 2004 में अर्जुन पुरस्कार, वर्ष 2006 में राजीव गांधी खेल रत्न पुरस्कार और वर्ष 2009 में पद्म श्री से सम्मानित किया गया.

0 comments:

Post a Comment