सुनील सूद वोडाफोन इंडिया के मुख्य कार्यकारी अधिकारी नियुक्त-(23-JAN-2014) C.A

| Friday, January 23, 2015
सुनील सूद को भारत में वोडाफोन का मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) 22 जनवरी 2015 को नियुक्त किया गया. इस नियुक्ति के साथ ही वह भारत में वोडाफोन के पहले भारतीय मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) बन गए. सुनील सूद को 1 अप्रैल 2015 को कार्यमुक्त होने वाले मार्टिन पीटर्स का स्थान लेंगें. पीटर्स ने वर्ष 2009 में यह पद ग्रहण किया था.

इसकी घोषणा वोडाफोन समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) विटोरिओ कोलाओ ने किया.

सुनील सूद से सम्बंधित मुख्य तथ्य 
सुनील सूद भारत में वोडाफोन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) नियुक्त होने से पहले वोडाफोन के ही मुख्य परिचालन अधिकारी रहे. सुनील सूद वर्ष 2000 में वोडाफोन इंडिया की पूर्ववर्ती कंपनी हच से जुड़े थे और उन्होंने गुजरात, कोलकाता और चेन्नई में कंपनी के परिचालन के नेतृत्वकर्ता की जिम्मेदारी संभाली थी.

विदित हो कि वोडाफोन दूरसंचार सेवाएं देने वाली एक ब्रिटिश कंपनी है.

0 comments:

Post a Comment