अमेरिकी
सीनेट ने भारत में अमेरिका के राजदूत के रूप में भारतीय मूल के अमेरिकी रिचर्ड
राहुल वर्मा के नामांकन पर 9 दिसंबर 2014
को पुष्टि की. इसके साथ, रिचर्ड राहुल वर्मा
भारत में अमेरिका के राजदूत बनने वाले पहले भारतीय मूल के अमेरिकी बन गए.
रिचर्ड राहुल वर्मा नैंसी
पॉवेल का स्थान लेंगे, जिन्होंने
कनिष्ठ भारतीय राजनयिक देवयानी खोबरागड़े से संबंधित मामले में पैदा विवाद के बाद
मार्च 2014 में इस्तीफा दे दिया था. वर्तमान में, नई दिल्ली में अमेरिकी दूतावास उपराजदूत कैथलीन स्टीफंस के नेतृत्व में
है.
वर्तमान में वह स्टेपटो
एंड जॉनसन नामक कानूनी कंपनी और पूर्व अमेरिकी विदेश मंत्री एम. अलब्राइट के
नेतृत्व वाली अल्ब्राइट स्टोनब्रिज ग्रुप नामक बिजनेस सलाहाकार कंपनी में वरिष्ठ
सलाहाकार हैं.
रिचर्ड राहुल वर्मा के बारे में
• राहुल वर्मा ने वर्ष 2009-2011 के बीच ओबामा प्रशासन में अमेरिका राज्य विभाग में विधायी मामलों के लिए राज्य के सहायक सचिव के रूप में कार्य किया.
• रिचर्ड राहुल वर्मा को वर्ष 2008 में आतंकवाद और जनसंहार के हथियारों की रोकथाम के लिए बने आयोग में नियुक्त किया गया था. वे इस आयोग की रिपोर्ट 'वर्ल्ड एट रिस्क' के सहलेखक भी थे.
• रिचर्ड ने वर्ष 2002 से 2007 तक सीनेट के मेजॉरिटी लीडर हैरी रीड के वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों के सलाहकार के रूप में काम किया.
• रिचर्ड ने असैन्य परमाणु करार को कांग्रेस की मंजूरी दिलवाने में शांतिपूर्वक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और वर्मा ने प्रशासन में रहने के दौरान भारत और अमेरिका के मजबूत संबंधों की पैरोकारी की. इस संबंध में उन्होंने शीर्ष अमेरिकी थिंक-टैंक-सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस में ‘इंडिया 2020’ नामक एक परियोजना की शुरूआत की.
• रिचर्ड राहुल वर्मा का जन्म वर्ष 1968 में हुआ था. उनके माता पिता भारत से 1960 के दशक में संयुक्त राज्य अमेरिका चले गए थे.
टिप्पणी
बहुत ज्यादा विभाजित सीनेट के समक्ष राजदूत पद के लिए नामांकनों के लंबित होने के मद्देनजर वर्मा के नाम पर ध्वनि मत के साथ मुहर लगाया जाना भारत-अमेरिका संबंधों के प्रति द्विदलीय समर्थन को दर्शाता है.
रिचर्ड राहुल वर्मा के बारे में
• राहुल वर्मा ने वर्ष 2009-2011 के बीच ओबामा प्रशासन में अमेरिका राज्य विभाग में विधायी मामलों के लिए राज्य के सहायक सचिव के रूप में कार्य किया.
• रिचर्ड राहुल वर्मा को वर्ष 2008 में आतंकवाद और जनसंहार के हथियारों की रोकथाम के लिए बने आयोग में नियुक्त किया गया था. वे इस आयोग की रिपोर्ट 'वर्ल्ड एट रिस्क' के सहलेखक भी थे.
• रिचर्ड ने वर्ष 2002 से 2007 तक सीनेट के मेजॉरिटी लीडर हैरी रीड के वरिष्ठ राष्ट्रीय सुरक्षा और विदेश मामलों के सलाहकार के रूप में काम किया.
• रिचर्ड ने असैन्य परमाणु करार को कांग्रेस की मंजूरी दिलवाने में शांतिपूर्वक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और वर्मा ने प्रशासन में रहने के दौरान भारत और अमेरिका के मजबूत संबंधों की पैरोकारी की. इस संबंध में उन्होंने शीर्ष अमेरिकी थिंक-टैंक-सेंटर फॉर अमेरिकन प्रोग्रेस में ‘इंडिया 2020’ नामक एक परियोजना की शुरूआत की.
• रिचर्ड राहुल वर्मा का जन्म वर्ष 1968 में हुआ था. उनके माता पिता भारत से 1960 के दशक में संयुक्त राज्य अमेरिका चले गए थे.
टिप्पणी
बहुत ज्यादा विभाजित सीनेट के समक्ष राजदूत पद के लिए नामांकनों के लंबित होने के मद्देनजर वर्मा के नाम पर ध्वनि मत के साथ मुहर लगाया जाना भारत-अमेरिका संबंधों के प्रति द्विदलीय समर्थन को दर्शाता है.
0 comments:
Post a Comment