जाज़ शहनाई वादक बडी डिफ्रैंको का निधन-(30-DEC-2014) C.A

| Tuesday, December 30, 2014
प्रसिद्ध अमेरिकी जाज़ शहनाई वादक बडी डिफ्रैंको का एक संक्षिप्त बीमारी के बाद 24 दिसंबर 2014 को निधन हो गया. वह 91 वर्ष के थे.

बडी डिफ्रैंको से सम्बंधित मुख्य तथ्य 
मूलतः वह  बोनिफेस फर्डिनेंड लियोनार्डो डिफ्रैंको के रूप में जाने जाते थे. उनका जन्म कैमडेन, न्यू जर्सी में हुआ था.
उन्होंने केवल पांच साल की उम्र में सारंगी बजाना सीखा था. और चार साल बाद शहनाई बजाने पर अपनी कला का प्रदर्शन करना शुरू किया.
बडी डिफ्रैंको ने वर्ष 1966 से 1974 तक ग्लेन मिलर आर्केस्ट्रा का आयोजन किया था.
उन्हें कैनेडी सेंटर समारोह में कला जैज मास्टर के रूप में नामित किया गया था.
डिफ्रैंको के अमेरिकी जैज हॉल ऑफ फेम के सदस्य भी थे. उन्होंने 16 बार शीर्ष जाज शहनाई वादक के रूप में  ‘प्लेबॉय ऑल स्टार पुरस्कारभी प्राप्त किया था. 
पूरे 75 वर्षों तक वह अपनी कला का प्रदर्शन करते रहे.  
आज भी बडी डिफ्रैंको जाज़ महोत्सवमोंटाना विश्वविद्यालय में हर साल आयोजित किया जाता है.

0 comments:

Post a Comment