हरिओम सिंह ने 58वें राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियंशिप में स्वर्ण पदक जीता-(19-DEC-2014) C.A

| Friday, December 19, 2014

हरिओम सिंह ने पुणे में आयोजित 58वें राष्ट्रीय निशानेबाजी चैंपियंशिप में पुरुषों की 50–मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता. इसका फाइनल मैच 17 दिसंबर 2014 को खेला गया. भारतीय सेना का प्रतिनिधित्व करते हुए हरिओम ने फाइनल मे कुल 205 अंकों के साथ स्वर्ण पदक पर कब्जा किया. वायु सेना के आदित्य यू सिंह ने 204.8 अंक हासिल कर रजत पदक जीता और बीजिंग ओलंपिक के स्वर्ण पदक विजेता अभिनव बिंद्रा 183.8 अंकों के साथ कांस्य पदक जीता. ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता गगन नारंग आठ पुरुषों के फाइनल मुकाबले में चौथे स्थान पर रहे.
पुरुषों की 50–मीटर राइफल प्रोन स्पर्धा
स्वर्णः आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट 1855.3 (चैन सिंह 625.7, सुरिन्दर सिंह राठौर 616.4, सुशील घाले 613.2) 
रजतः वायु सेना 1845.2 (आदित्य यू सिंह 617.8, रवि कुमार 614.6, दीपक कुमार 612.8) 
कांस्यः उत्तर प्रदेश 18424 (ईशान गोयल 622.4, अनुभव प्रताप सिंह 615.9, अजीत कुमार सिंह 604.1)

0 comments:

Post a Comment