पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के नेता जी वेंकटस्वामी का निधन-(23-DEC-2014) C.A

| Tuesday, December 23, 2014

पूर्व केन्द्रीय मंत्री और कांग्रेस के नेता जी. वेंकट स्वामी (काका) का लंबी बीमारी के बाद हैदराबाद, तेलंगाना के कॉरपोरेट अस्पताल में 22 दिसंबर 2014 को निधन हो गया. वह 85 वर्ष के थे. वह काका उपनाम से भी जाने जाते थे.
जी. वेंकट स्वामी से सम्बंधित मुख्य तथ्य 
जी. वेंकट स्वामी पेड्डापल्ली निर्वाचन क्षेत्र से सात बार लोकसभा के लिए (चौथी, पांचवीं, 6वीं, 9वीं, 10वीं, 11वीं,14वीं) और दो बार (1957- 62 और 1978-84) विधानसभा के लिए निर्वाचित हुए थे.

वह पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और पूर्व प्रधान मंत्री पी वी नरसिम्हा राव के काल में केंद्रीय मंत्री भी रहे. जी. वेंकट स्वामी तत्कालीन आंध्रप्रदेश में कांग्रेस का दलित चेहरा माने जाते थे.

वह कांग्रेस कार्यकारणी समिति के सदस्य थे. उनकी पत्नी का निधन वर्ष 2006 में हो गया था. उनके परिवार में उनके दो लड़के पूर्व विधायक गद्दम विनोद और पेड्डापल्ली निर्वाचन क्षेत्र के सांसद गद्दम विवेकानंद हैं.

0 comments:

Post a Comment