अंकिता रैना ने आईटीएफ महिला टेनिस एकल खिताब जीता-(31-DEC-2014) C.A

| Wednesday, December 31, 2014
अंकिता रैना ने पुणे में आयोजित विश्व टेनिस संघ सर्किट का अपना पहला 25 हजार डॉलर इनामी राशि वाला आईटीएफ महिला टेनिस एकल खिताब 27 दिसंबर 2014 को जीता.
अंकिता रैना ने फाइनल में ब्रिटिश खिलाड़ी कैटी डुने  को 6-2, 6-2 से हराया. अंकिता रैना 14 वर्षों के बाद आईटीएफ महिला टेनिस एकल खिताब जीतने वाली पहली भारतीय महिला खिलाड़ी है. राधिका तुलपुले वर्ष 2001 में आईटीएफ महिला टेनिस एकल टूर्नामेंट का खिताब जीतने वाली पहली भारतीय थीं.
एनइसीसी आईटीएफ के बारे में

एनइसीसी आईटीएफ अंतर्राष्ट्रीय महिला टूर्नामेंट एक टेनिस टूर्नामेंट है जो आउटडोर हार्ड कोर्ट पर खेला जाता है. यह वर्ष 2001 से प्रतिवर्ष भारत के पुणे में आयोजित किया जाता है. टूर्नामेंट की पुरस्कार राशि वर्ष 2001 से वर्ष 2006 के दौरान 10 हजार अमेरिकी डॉलर थी लेकिन वर्ष 2007-2008 में इसे बढ़ाकर 25 हजार अमेरिकी डॉलर कर दिया गया.

0 comments:

Post a Comment