ऋषभ शाह ने सिंगापुर ओपन शतरंज चैंपियनशिप में अंडर-12 वर्ग का स्वर्ण पदक जीता-(14-DEC-2014) C.A

| Sunday, December 14, 2014

भारतीय युवा शतरंज खिलाड़ी ऋषभ शाह ने सिंगापुर ओपन शतरंज चैंपियनशिप में अंडर-12 वर्ग का स्वर्ण पदक 12 दिसंबर 2014 को जीता. इसी के साथ ही ऋषभ शाह यह खिताब जीतने वाला पहला भारतीय खिलाड़ी बना. मुंबई के ऋषभ शाह ने ऑस्ट्रेलिया, चीन, इंग्लैंड, हांगकांग और अमेरिका के खिलाडिय़ों को पछाड़कर यह उपलब्धि हासिल की.
आठवीं व अंतिम बाजी में शाह ने सिंगापुर के शीर्ष वरीयता प्राप्त हेंग जेंग काई को हराकर चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया. वह सात अंक लेकर पहले स्थान पर रहा.
ऋषभ शाह
ऋषभ शाह मुंबई, महाराष्ट्र का एक शतरंज खिलाड़ी है. वह (इएलओ रेटिंग 1610) कैथेड्रल एंड जॉन कैनॉन स्कूल में पांचवीं का छात्र है. 11 वर्षीय ऋषभ शाह को टूर्नामेंट में चौथी वरीयता दी गई थी. इस दौरान उन्होंने शीर्ष तीन खिलाडिय़ों को पराजित किया.
सिंगापुर ओपन एक राष्ट्रीय मीट है जिसमें विदेशी खिलाडिय़ों को भी खेलने का मौका दिया जाता है.

0 comments:

Post a Comment