प्रयोगशाला में कृत्रिम अंडाणु और शुक्राणु बनाए जाने की घोषणा-(27-DEC-2014) C.A

| Saturday, December 27, 2014
कैंब्रिज विश्वविद्यालय (ब्रिटेन) और इजरायल के विजमैन इंस्टिट्यूट (संस्थान) के वैज्ञानिकों के एक दल ने प्रयोगशाला में कृत्रिम अंडाणु और शुक्राणु बनाने में कामयाबी हासिल की. इसकी घोषणा दिसंबर 2014 चौथे सप्ताह में की गई. इस कामयाबी से प्रजनन संबंधी समस्याओं का सामना कर रहे लोगों के जीवन में आशा की नई उम्मीद जगी है.

इस शोध के तहत वैज्ञानिकों ने मानव भ्रूण के स्टेम सेल (स्टेम कोशिका) से सफलतापूर्वक मौलिक जर्म सेल (पीजीसी) बनाया. इस कोशिका से प्रयोगशाला में अंडाणु और शुक्राणु बनाया गया. चूहे के कोशिका से इस प्रकार के प्रयोग पहले भी किए जा चुके हैं, लेकिन इन वैज्ञानिकों ने पहली बार मानव स्टेम कोशिका से इस प्रयोग को करने में सफलता हासिल की. शोध के नेतृत्व कर्ता प्रोफेसर अजीम सुरानी और उनके साथियों ने ऐसे जीन एसओएक्स17 की पहचान की, जो मानव स्टेम सेल के पीजीसी बनने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. इस प्रयोग में पाया गया कि चूहों और मनुष्य के बीच भ्रूण के विकास में कुछ अंतर है. इसलिए चूहों पर की गई किसी खोज को उसी रूप में मानव पर दोहराना संभव नहीं होता.

0 comments:

Post a Comment