दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित फिल्म निर्माता के. बालचंदर का निधन-(24-DEC-2014) C.A

| Wednesday, December 24, 2014

फिल्म निर्माता कैलासम बालाचंदर (के. बालचंदर) का दिल का दौरा पड़ने से चेन्नई में 23 दिसंबर 2014 को निधन हो गया.  वह 84 वर्ष के थे. इन्होंने मुख्य रूप से तमिल फिल्मों का निर्माण किया परन्तु इसके साथ-साथ कन्नड़ और हिंदी फिल्मों का भी निर्माण किया. कैलासम बालाचंदर को केबी उपनाम से जाना जाता था.
के. बालचंदर ने कमल हसन, रजनीकांत और श्रीदेवी जैसे कलाकारों की प्रतिभा निखारने में प्रमुख भूमिका निभाई. बालाचंदर ने अरंगेतरम’, ‘अवल ओरु थोडारकधाई’, रजनी और कमल हसन अभिनीत अपूर्व रागनगल’, ‘अवारगल’, ‘एक दूजे के लिएऔर आईनाजैसी फिल्में बनाई थीं. 

कैलासम बालाचंदर से सम्बंधित मुख्य तथ्य 
के. बालचंदर को वर्ष 2010 में दादा साहब फाल्के पुरस्कार से सम्मानित किया गया.
वर्ष 1987 में उन्हें पद्मश्री से सम्मानित किया गया.
उन्होंने वर्ष 2013 में राष्ट्रीय फिल्म अवार्ड में 9 पुरस्कार जीते.  
कैलासम बालाचंदर ने तमिल फिल्मों में अहम विषयों को उठाया और फिल्मों में महिलाओं एवं दलितों के हितों पर ध्यान केंद्रित किया. 
के बालचंदर ने 150 से अधिक फिल्में की हैं.

0 comments:

Post a Comment