राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा लिखित पुस्तक ‘द ड्रैमेटिक डिकेड: द इंदिरा गांधी ईयर्स’ प्रकाशित-(14-DEC-2014) C.A

| Sunday, December 14, 2014

द ड्रैमेटिक डिकेड : इंदिरा गांधी ईयर्स : राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी

भारत के राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी द्वारा लिखित पुस्तक द ड्रैमेटिक डिकेड: द इंदिरा गांधी ईयर्स’ (The Dramatic Decade: The Indira Gandhi Years) उनके 79वें जन्मदिन पर 11 दिसंबर 2014 को ऑनलाइन जारी किया गया.  यह पुस्तक रूपा पब्लिकेशंस द्वारा जारी की गई.
राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने अपनी किताब द ड्रैमेटिक डिकेड: द इंदिरा गांधी ईयर्समें खुलासा किया है कि वर्ष 1975 में देश में आपातकाल लगाना तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की भूल थी. इसकी कीमत भी उन्हें चुकानी पड़ी. किताब में यह खुलासा किया गया है कि स्वयं इंदिरा गांधी को आपातकाल के संवैधानिक प्रावधानों की जानकारी नहीं थी. उन्होंने पश्चिम बंगाल के तत्कालीन मुख्यमंत्री सिद्धांत शंकर राय के सुझाव पर यह फैसला किया.
 
पुस्तक के अनुसार प्रणब मुखर्जी ने इंदिरा गांधी की इच्छा के विपरीत 1980 का लोकसभा चुनाव लड़ा था और जब वह हार गए थे, तब इंदिरा गांधी ने उन्हें काफी देर तक फटकार लगाई थी, लेकिन हारने के बाद भी उन्हें केंद्रीय मंत्रिमंडल में जगह मिल गई थी.

0 comments:

Post a Comment