भारत ने मानव श्रृंखला द्वारा दुनिया में सबसे बड़े राष्ट्रीय ध्वज निर्माण करने का गिनीज रिकॉर्ड बनाया-(11-DEC-2014) C.A

| Thursday, December 11, 2014

भारत ने मानव श्रृंखला द्वारा दुनिया में सबसे बड़े राष्ट्रीय ध्वज निर्माण करने का 7 दिसंबर 2014 को गिनीज रिकॉर्ड बनाया. इस रिकॉर्ड को बनाने के लिए चेन्नई के करीब 50000 स्वयंसेवक वाईएमसीए मैदान में इक्ट्ठा हुए और उन्होंने चक्र के साथ मानव तिरंगा, भारत का राष्ट्रीय ध्वज बनाया.
पिछला रिकॉर्ड स्पोर्ट्स क्लब ऑफ लाहौर, पाकिस्तान के नाम था जहां 28957 लोगों ने मिलकर पाकिस्तान के राष्ट्रीय ध्वज को बनाया था. 

गिनीज बुक रिकार्ड्स के अधिकारी सैयद सुबासी जेमिसी, गिनीज बुक विश्व रिकॉर्ड्स लिमिटेड के अधिनिर्णायक ने इस प्रयास की वैधता के लिए प्रमाणपत्र दिया.
मानव तिरंगा बनाने के इस घटना का आयोजन गवर्नर ऑफ रोटरी 3230 ने माई फ्लैग माई इंडिया अभियानके हिस्से के तौर पर किया. यह अभियान वर्तमान पीढ़ी और अगलीपीढ़ी के युवाओं में देशभक्ति और राष्ट्रवाद को बढ़ावा देने के उद्देश्य के साथ आयोजित किया गया था.

0 comments:

Post a Comment