भारत सरकार ने सभी बच्चों का टीकाकरण करने के लिए ‘मिशन इन्द्रधनुष’ शुरू किया-(27-DEC-2014) C.A

| Saturday, December 27, 2014
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय, भारत सरकार ने सुशासन दिवस के मौके पर मिशन इन्द्रधनुष’ 25 दिसंबर 2014 को शुरू किया.  इस मिशन का उद्देश्य वर्ष 2020 तक ऐसे सभी बच्चों का टीकाकरण करना है, जिन्हें सात बीमारियों से लड़ने के टीके नहीं लगाये गए हैं या आंशिक रूप से लगाये गये हैं.


ये सात बीमारियां-डिफ्थीरिया, काली खांसी, टिटनेस, पोलियो, टीबी, खसरा और हैपेटाइटिस-बी हैं.

इस मिशन के पहले चरण में 201 जिलों और दूसरे चरण में 297 जिलों में लागू करने का लक्ष्य रखा गया है. 
   
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा के अनुसार इस कार्यक्रम के अंतर्गत जनवरी 2015 से जून 2015 तक टीकाकरण के चार विशेष अभियान चलाये जानें हैं. 

पोलियो कार्यक्रम को सफलता पूर्वक लागू करने के लिए जिन उपायों को अपनाया गया था, उनको इस मिशन की योजना बनाने और उसे लागू करने में इस्तेमाल किया जाएगा.

0 comments:

Post a Comment