58वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप 2014:10 मीटर एयर राइफ़ल का स्वर्ण पदक अभिनव बिंद्रा ने जीता-(24-DEC-2014) C.A

| Wednesday, December 24, 2014

भारत के निशानेबाज अभिनव बिंद्रा ने राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप-2014 (58th National Shooting Championship) के 10 मीटर एयर राइफ़ल का स्वर्ण पदक जीता. जबकि विजय कुमार ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल का स्वर्ण पदक प्राप्त किया. राष्ट्रीय चैम्पियनशिप-2014 (National Shooting Championship-2014) का फाइनल मैच पुणे के बालेवाड़ी शूटिंग रेंज में 22 दिसंबर 2014 को खेला गया. क्रम में यह 58वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप है.
भारत के एकमात्र व्यक्तिगत ओलंपिक स्वर्ण पदक विजेता 32 वर्षीय बिंद्रा 208 अंक के साथ खिताब जीतकर 10 मीटर एयर राइफल में अपने खिताब की सफलतापूर्वक रक्षा की.

लंदन 2012 ओलंपिक खेलों के रजत पदक विजेता विजय कुमार ने 58वीं राष्ट्रीय निशानेबाजी चैम्पियनशिप में 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल का स्वर्ण पदक जीता. विजय 571 अंक केसाथ 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल के नये राष्ट्रीय चैम्पियन बने. 

10 मीटर एयर राइफल वर्ग में 
10 मीटर एयर राइफल में सेना के सत्येंद्र सिंह 207.2 अंक के साथ दूसरे स्थान पर रहे जबकि हरियाणा के संजीव राजपूत ने 185 अंक के साथ कांस्य पदक हासिल किया.

टीम स्पर्धा में 
टीम स्पर्धा में आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट के सत्येंद्र, चैन सिंह और सी अशोक ने 1857.5 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता. पंजाब 1846.3 अंक के साथ दूसरे जबकि वायु सेना की टीम 1842.9 अंक के साथ तीसरे स्थान पर रही. 

25 मीटर स्टैंड पिस्टल वर्ग में 
25 मीटर स्टैंड पिस्टल में सेना के गुरप्रीत सिंह को रजत जबकि नौसेना के ओंकार सिंह को कांस्य पदक मिला.
 
टीम स्पर्धा 
टीम स्पर्धा में आर्मी मार्क्समैनशिप यूनिट ने 1684 अंक के साथ स्वर्ण पदक जीता जबकि सीमा सुरक्षा बल ने 1675 अंक के साथ रजत पदक हासिल किया. नौसेना ने 1665 अंक के साथ कांस्य पदक जीता.

0 comments:

Post a Comment