दक्षिण अफ्रीका की रोलेन स्ट्रॉस ने विश्व सुंदरी 2014 का खिताब जीता-(15-DEC-2014) C.A

| Monday, December 15, 2014

दक्षिण अफ्रीका की मेडिकल छात्रा रोलेन स्ट्रॉस ने वर्ष 2014  का  विश्व सुंदरी (Miss World) का खिताब जीता. हंगरी की एडिना कलक्सर को उप विजेता घोषित किया गया. अमेरिका की एलिजाबेथ सैफ्रिट तीसरे स्थान पर रहीं. पूर्वी लंदन में 14 दिसम्बर 2014 की रात संपन्न ग्रांड फिनाले में 22 वर्षीय स्ट्रॉस ने 121 देशों की प्रतिभागियों को पीछे छोड़कर विश्व सुंदरी (Miss World) 2014 का खिताब अपने नाम किया. वर्ष 2013 की विश्व सुंदरी फिलीपींस की मेगन यंग ने स्ट्रॉस को ताज पहनाया.
विश्व सुंदरी प्रतियोगिता में भारत का प्रतिनिधित्व मिस इंडिया 2014 कोयल राणा ने किया. उन्हें इस प्रतियोगिता में 10वां स्थान मिला. उन्हें 'ब्यूटी विद पर्पज' और 'बेस्ट डिजायनर अवार्ड' से नवाजा गया. प्रतियोगिता में पहली बार पांच सुंदरियों को 'ब्यूटी विद पर्पज' घोषित किया गया. केन्या, गुयाना, ब्राजील और इंडोनेशिया की सुंदरियों को भी यह खिताब दिया गया. वर्ष 1994 की विश्व सुन्दरी और बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन को इस अवसर पर आयोजकों की ओर से सम्मानित किया गया.
विदित हो कि वर्ष 2000 में प्रियंका चोपड़ा को विश्व सुंदरी (Miss World) का खिताब मिला था. इसके बाद से कोई भारतीय सुंदरी यह प्रतियोगिता अपने नाम नहीं कर सकी है. विश्व सुन्दरी चुनने की 64वीं वार्षिक प्रतियोगिता 20 नवंबर 2014 को शुरू हुई और इसका समापन 14 दिसंबर 2014 को लंदन (ब्रिटेन) में हुआ

0 comments:

Post a Comment