वॉरेन बफेट दुनिया के दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बने-(09-DEC-2014) C.A

| Tuesday, December 9, 2014

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार, वारेन बफेट दुनिया में दूसरे सबसे अमीर व्यक्ति बन गए. उन्होंने मेक्सिको के व्यापारी कार्लोस स्लिम को पछाड़कर यह स्थान हासिल किया. मौजूदा समय में बिल गेट्स दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति हैं.
बर्कशायर हैथवे इंक के अध्यक्ष बफेट की मौजूदा संपत्ति 73.7 बिलियन अमेरिकी डॉलर है. उनका सालाना व्यापार लाभ 13 प्रतिशत है, जो लगभग 19.5 बिलियन अमेरिकी डॉलर दर्ज किया गया. बर्कशायर 185750 अमेरिकी डॉलर के स्तर पर बंद हुआ और इंट्रा डे ट्रेडिंग में अपने 52 सप्ताह के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया.
स्लिम का कुल संपत्ति मूल्य 62.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर आँका गया. स्लिम का लाभ प्रतिशत वर्ष 2014 की शुरुआत के बाद से  10.9 बिलियन अमेरिकी डॉलर गिर गया और उनके व्यापार के लाभ में 14 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई.

0 comments:

Post a Comment