भारतीय गॉल्फर अर्जुन अटवाल ने दुबई ओपन 2014 का खिताब जीता-(22-DEC-2014) C.A

| Monday, December 22, 2014

अमेरिका में रहने वाले भारतीय गोल्फर अर्जुन अटवाल ने एशियन गोल्फ टूर के तहत पांच लाख डॉलर के दुबई ओपन 2014 का खिताब 21 दिसंबर 2014 को जीता. उन्होंने दक्षिण कोरियाई खिलाड़ी वांग जुंग हून को एक स्ट्रोक के अंतर से हराया. फाइनल राउंड में अर्जुन अटवाल ने 6 अंडर 66 का स्कोर बनाया, जबकि चारों राउंड मिलाकर उन्होंने 16 अंडर 272 के स्कोर के साथ खिताब पर कब्जा जमाया. यह अर्जुन के करियर का आठवां एशियन टूर खिताब है.
41 वर्ष के अर्जुन अटवाल ने इससे पहले वर्ष 2010 में वेंडहल चैंपियनशिप का खिताब जीता था, जो उनके करियर का पहला और इकलौता पीजीए टूर खिताब है. 

दुबई ओपन 2014 में अटवाल के अलावा दूसरे भारतीय खिलाड़ियों का प्रदर्शन भी संतोष जनक रहा. शिव कपूर और गगनजीत भुल्लर संयुक्त रूप से 11वें स्थान पर और जीव मिल्खा सिंह 31वें स्थान पर रहे.
अर्जुन पुरस्कार से सम्मानित अर्जुन अटवाल का जन्म पश्चिम बंगाल के आसनसोल में हुआ था.

0 comments:

Post a Comment