बीसीसीआई ने संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण प्रज्ञान ओझा पर प्रतिबंध लगाया-(30-DEC-2014) C.A

| Tuesday, December 30, 2014
बीसीसीआई ने भारतीय टीम से बाहर चल रहे बाएं हाथ के स्पिनर प्रज्ञान ओझा को 27 दिसम्बर 2014 को संदिग्ध गेंदबाजी एक्शन के कारण उनके गेंदबाजी पर प्रतिबंध लगा दिया. प्रतिबंध लगने के बाद वह गेंदबाजी एक्शन में सुधार के लिए चेन्नई जाएंगे.

बीसीसीआई ने ओझा के घरेलू राज्य संघ हैदराबाद को आधिकारिक रूप से सूचित किया है कि उनके गेंदबाजी एक्शन में सुधार की जरूरत है, जिसके बाद इस गेंदबाज को सेना के खिलाफ होने वाले रणजी ट्राफी मैच की टीम से हटा दिया गया.

प्रज्ञान ओझा 
सबसे तेजी से 100 विकेट चटकाने वाला भारतीय गेंदबाज होने के बावजूद पिछले कुछ समय से ओझा के एक्शन पर संदेह के बादल छाए थे.
प्रज्ञान भारतीय गेंदबजी में सबसे तेज 100 विकेट लेने वाले एक मात्र खिलाड़ी है. इसके बावजूद भी उनके गेंदबजी एक्शन पर काफी समय से संदेह बना हुआ था. 
ओझा ने 24 टेस्ट मैंच में 113 विकेट तथा 18 वनडे मैचों में 21 खिलाडियों को आउट किया था.  
इसके अलावा वह अभी तक 6 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैंच खेले हैं जिसमें उन्होंने अपनी गेंदबाजी के आगे 10 खिलाडियों को मैदान छोड़ने पर मजबूर किया.
ओझा को मुंबई इंडियंस ने रिलीज कर दिया था,लेकिन हाल में बीसीसीआई ने उन्हें 50 लाख रुपये की राशि का ग्रेड बी रिटेनरशिप अनुबंध दिया था.

0 comments:

Post a Comment