एयर एशिया का विमान 162 यात्रियों सहित गायब हुआ-(30-DEC-2014) C.A

| Tuesday, December 30, 2014
इंडोनेशिया से सिंगापुर जा रहा,एयर एशिया का एक विमान क्यूजेड 8501 (QZ8501) हवाई यातायात नियंत्रणकर्ताओं से संपर्क टूटने के बाद 28 दिसम्बर 2014 को गायब हो गया. इस विमान में कुल 162 लोग सवार हैं.

जकार्ता हवाई यातायात नियंत्रक से विमान क्यूजेड 8501 का संपर्क स्थानीय समयानुसार सुबह सात बजकर 24 मिनट के ठीक बाद टूट गया था. विमान की जानकारी अभी नहीं मिल सकी है. जिस समय विमान से संपर्क टूटा, उस समय यह इंडोनेशियाई उड़ान सूचना क्षेत्र (एफआईआर) में था और सिंगापुर-जकार्ता की एफआईआर सीमा से 200 एनएम से अधिक दक्षिणपूर्व में था.

विमान के साथ संपर्क इसके उड़ान भरने के 42 मिनट बाद टूट गया था. विमान में कोई भारतीय नागरिक सवार  नहीं था. विमान पर 155 यात्री और चालक दल के सात सदस्य सवार थे. स्थानीय समयानुसार सुबह पांच बज कर बीस मिनट पर विमान ने इंडोनेशिया के सुराबाया से उड़ान भरी और इसे सिंगापुर के चांगी हवाई अड्डे पर सुबह साढ़े आठ बजे उतरना था. यह विमान ए 320-200 एयरबस थी और इसकी पंजीकरण संख्या पीके-एएक्ससी थी. 

विमान को खोजने के लिए अभियान जारी हैं और एयर एशिया बचाव कार्यों में अपना पूरा सहयोग कर रही है. एयर एशिया इस क्षेत्र में एक किफायती विमानसेवा के तौर पर काफी लोकप्रिय है.यह लगभग 100 स्थानों की यात्रा करती है और कई एशियाई देशों में इसकी सहायक कंपनियां हैं.

एयर एशिया के संपर्क टूटने की इस घटना से लगभग 10 माह पहले मलेशियाई एयरलाइन्स का विमान एमएच 370 लापता हो गया था. वह विमान आठ मार्च को दक्षिणपूर्वी एशिया पर रडार के क्षेत्र से बाहर चला गया था. खोजकर्ताओं को अभी  तक एमएच 370 का कोई मलबा नहीं मिला है. अधिकारियों का मानना है कि वह विमान दक्षिणी हिंद महासागर में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. इसके अलावा यूक्रेन विद्रोहियों ने मलेशिया के एक यात्री विमान को अभी हाल ही कुछ महीनों पहले मार गिराया था.

एयर एशिया ने विमान में सवार यात्रियों के परिजनों और मित्रों के लिए आपताकालीन केंद्र शुरू किया. जिसका नंबर +622129850801 है.

0 comments:

Post a Comment