सूरत को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए नगर निगम ने माइक्रोसॉफ़्ट से साझेदारी की-(24-DEC-2014) C.A

| Wednesday, December 24, 2014

सूरत नगर निगम (एसएमसी)  ने  सूरत को एक स्मार्ट सिटी बनाने के लिए माइक्रोसॉफ़्ट इंडिया के साथ साझेदारी की. निगम ने इसकी घोषणा 19 दिसंबर 2014 को की. माइक्रोसॉफ़्ट के सिटी नेक्स्ट प्रोग्राम के अंतर्गत नगर एक स्मार्ट सिटी के रूप में तैयार होगा, इस योजना से नागरिक सेवाएं अधिक जिम्मेदार, पारदर्शी, प्रभावी व उपयोगी हो जाएंगी. 
माइक्रोसॉफ़्ट की साझेदारी के अंतर्गत, माइक्रोसॉफ़्ट व इसके अन्य साझेदार जल प्रबंधन, शहरी योजना और भवन निर्माण स्वीकृतियों में एसएमसी की मदद करेंगे.
इससे पहले, सूरत कई ई-गर्वेनेंस योजनाओं के लिए माइक्रोसॉफ़्ट टेक्नोलॉजी के साथ भागीदारी कर चुका है. इनमें शामिल हैं: 
संपत्ति कर भुगतान
जन्म मृत्यु पंजीयन 
ग्रीविएंस रेड्रेसल तंत्र
टीकाकरण अलर्ट तंत्र
एप्लीकेशन टैकिंग तंत्र
सालिड वेस्ट मैनेजमेंट तंत्र

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के केंद्रीय सत्ता में आने के बाद पूरे देश में 100 स्मार्ट शहर बनाने की घोषणा की गई.

सूरत के बारे में
सूरत करीब 50 लाख की आबादी वाला शहर है.
यह दुनिया का सबसे तेजी से बढ़ता शहर है.
यह दुनिया की वह जगह है जहां विश्व के 80 प्रतिशत हीरे तैयार होते हैं.
भारत की टेक्सटाइल की 40 प्रतिशत जरूरतें इसी शहर से पूरी होती हैं.

सूरत नगर निगम आयुक्त- मिलिंद तोरावने

0 comments:

Post a Comment