बीआर अंबेडकर को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए 6 दिसंबर को महापरिनिर्वाण दिवस मनाया गया-(11-DEC-2014) C.A

| Thursday, December 11, 2014

6 दिसंबरः महापरिनिर्वाण दिवस 

पूरे भारत में महापरिनिर्वाण दिवस 6 दिसंबर 2014 को मनाया गया. इस दिन बीआर अंबेडकर के अनुयायियों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की. 
देश भर में 6 दिसंबर को डॉ. बीआर अंबेडकर की पुण्यतिथि की याद में महापरिनिर्वाण दिवस के तौर पर मनाया जाता है. 
डॉ. बीआर अंबेडकर हाशिए पर जीवन बसर करने वालों के मसीहा के तौर पर जाने जाते थे. साथ ही वे भारतीय संविधान के पिता माने जाते हैं. 6 दिसंबर 1956 को उनका निधन हो गया था.
डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर 
डॉ. बीआर अंबेडकर (डॉ. भीमराव रामजी अंबेडकर) बाबासाहेब के नाम से लोकप्रिय थे. 
वह भारतीय विधिवेत्ता, अर्थशास्त्री, राजनीतिज्ञ और समाज सुधारक थे. जिन्होंने आधुनिक बौद्ध आंदोलन को प्रेरित किया और दलितों, महिलाओं एवं श्रमिकों के सामाजिक भेदभाव के खिलाफ आंदोलन चलाया. 
वे स्वतंत्र भारत के पहले कानून मंत्री और भारतीय संविधान के प्रधान रचयिता थे. 
वर्ष 1956 में उन्होंने बौद्ध धर्म अपना लिया, बड़े पैमाने पर दलितों को भी बौद्ध धर्म अपनाने को प्रेरित किया.
वर्ष 1990 में अंबेडकर को मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कार भारत रत्न से सम्मानित किया गया था. 
अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल 1891 को मध्य प्रदेश के मउ शहर और सैनिक छावनी में गरीब महार जाति में हुआ था.

0 comments:

Post a Comment