इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेटर ज्योफ पुलर का निधन-(31-DEC-2014) C.A

| Wednesday, December 31, 2014
इंग्लैंड के पूर्व सलामी बल्लेबाज ज्योफ पुलर का 25 दिसंबर 2014  को 79 वर्ष की आयु में निधन हो गया.
लंकाशायर और ग्लूस्टरशायर के पूर्व बल्लेबाज ने हेडिंग्ले में जुलाई 1959 में भारत के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय कैरियर की शुरुआत की थी. वर्ष 1960 के वह विज्डन क्रिकेटर ऑफ द ईयर के रूप में चयनित हुए थे.
ज्योफ पुलर के बारे में
·         ज्योफ पुलर ने वर्ष 1959 से वर्ष 1963 के बीच अपने देश के लिए 28 टेस्ट मैच खेले थे.
·         ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले गए अपने दूसरे टेस्ट मैच में उन्होंने भारत के खिलाफ 131 रन का रिकॉर्ड बनाया और इस प्रकार ओल्ड ट्रैफर्ड के घरेलू मैदान पर शतक बनाने वाले पहले लंकेस्ट्रियन बने.
·         पुलर ने जनवरी 1963 में एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपना अंतिम मैच खेला था.

·         उनका उपनाम नोड्डी था.

0 comments:

Post a Comment